डिजिटल लोकर में सभी अपने दस्तावेज आनलाईन सुरक्षित रख सकते हैं : D.C.

0
1487

 

फरीदकोट 5 जुलाई   (मक्खन सिंह)  जिला  डिप्टी  कमीशनर मुहंमद तईयब ने 3 जुलाई से 7 जुलाई तक मनाए जा रहे कौमी डिजिटल सप्ताह  का उद्घाटन समारोह का शुभ आरम्भ अशोका टकर मीटिंग हाल से  किया इस अबसर पर  डिपटी कमिश्नर  ने कहा कि डिजिटल लोकर भारत सरकार की तरफ से दी जा रही सुविधा  है, जिस के कारण  लोगों को डिजिटल लोकर प्रदान करके उनको एक सुरक्षित  प्रणाली  प्रदान की जा रही है डिजिटल लोकर एक ओनलाईन लोकर है, जिस में कोई भी अपना अधार कार्ड नंबर  ओर रिजिसटर मोबाईल नं दर्ज करके डिजिटल लोकर बनवा सकता है इस लोकर में आप सभी तरह के सरटीफिकेट सकैन करके रख सकतें हैं ओर जरूरत  पड़ने पर सरटीफीकेट फाईल साथ ले कर जाने कि बजाए डिजिटल लोकर खोल कर सरटीफिकेट डाऊनलोड किए जा सकतें हैं 6 जुलाई को सरकारी बरजींदरा कालेज फरीदकोट में  जनता  को डिजिटल लोकर के बारे में जानकारी दी जाएगी   इस अवसर पर  जिला इंचार्ज राष्ट्रीय सूचना विज्ञानं केंद्र के अनिल कटिआर ने डिजिटल लोकर की विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी