शहर की सबसे व्यस्त सड़क पर दिया मोबाइल स्नैचिंग को अंजाम
चंडीगढ़ ; 17 सितम्बर ; आरके विक्रांत शर्मा ;—-पीस फूल सिटी के बशिंदों सहित पुलिस की नींद में भी स्नैचर्स की हिमाकत ने खुल कर खलल डाला ! न जाने ये दिन दिहाड़े स्नैचिंग्स की वारदातें कब थमेंगी कब महिलाओं और बुजुर्गों सहित बच्चों को इन स्नैचर्स के खौफ से मुक्ति मिलेगी ! आज सेक्टर 22 व 17 की बस अड्डे वाली शहर की सबसे व्यस्त कही जाने वाली सड़क पर तीन स्नैचर्स ने मोबाइल छीना और ये गए वो गए ! खबर लिखे जाने तक तो कोई स्नैचर हिरासत में नहीं लिया गया था ! पब्लिक में अब खौफ खूब हजार करने लगा है ! यहाँ तक कि ऑफिसों और कालेजों से छुट्टी करके घर लौट रही ये काम पर जा रही पब्लिक में खूब खौफ व्याप्त देखा जा रहा है ! अनेकों लोगों ने तो उस सड़क पर दोपहर बाद से जाना ही छोड़ दिया ! इसी सड़क के किनारे पुलिस के बीट बॉक्स
का डर भी स्नैचर्स के हौंसले पस्त न कर सके ! उक्त वारदात के वक़्त स्नैचर्स के ठीक पीछे आ रहे राजेश कुमार ने जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारे संवाद दाता को मोबाइल पर सूचित किया कि अगर पुलिस सेन्द्जनकों को हिरासत में लेगी तो वह उक्त तीनों स्नैचर्स को बखूबी पहचान सकते हैं ! इक स्नैचर ने हेल्मट पहना नहीं था ब्लॉक बाजु में ही ले रखा था ! वो यामाहा फज्र ब्लैक बाइक पर सवार थे ! राजेश कुमार के मुताबिक उनके बाइक का नंबर कथित तौर पर 3956 था ! एक स्नैचर के बालों का कलर भी दुसरा था यानि ब्लैक बालों में दुसरा कलर करवाया गया था ! जो आजकल फैशन में है ! अलंकार होटल के पास वाले कैमिस्ट बूथ के समीप दो स्नैचर लड़के भागते देखे गए ! पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और मामला दर्ज करके आगे की खोजबीन शुरू कर दी है !
================================================