डीसी ने पार्क के हालात में सुधार करने के दिये आदेश को अनदेखा करने पर नगर परिषद के मैकेनिकल इंजीनियर को किया निलम्बित,

0
1317

कैथल, 25 अक्तूबर (कृष्ण प्रजापति): उपायुक्त सुनीता वर्मा ने कैथल नगर में साफ-सफाई तथा अन्य सुविधाओं का निरीक्षण करने के दौरान स्थानीय जवाहर पार्क में एक माह बाद भी हिदायतें पूरी न करने पर नगर परिषद कैथल के मैकेनिकल इंजीनियर हिमांशु लाटका को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय जवाहर पार्क तथा चिल्ड्रन पार्क में फव्वारों तथा झुलों की मुरम्मत के लिए गत सितंबर माह में नगर परिषद के अधिकारियों को एक माह का समय दिया था।
उपायुक्त सुनीता वर्मा ने संबंधित अधिकारियों की टीम के साथ शहर में नागरिकों को प्रदान की जा रही सुविधाओं तथा साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। सर्वप्रथम उन्होंने स्थानीय करनाल रोड पर लघु सचिवालय के सामने सडक़ के किनारे लगाई गई रेहडिय़ों को नगर परिषद के अधिकारियों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे। उन्होंने स्थानीय करनाल रोड को ढांड रोड से जोडऩे वाले हुडा मार्ग का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस सडक़ के किनारे बने फूटपाथ की मुरम्मत करवाएं, ताकि पैदल आने-जाने वाले नागरिकों को असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि नगर में सफाई व्यवस्था की निरंतर समीक्षा की जाए तथा सफाई को दुरूस्त रखा जाए। उन्होंने इस सडक़ के सैंट्रल वर्ज की मुरम्मत करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने हुडा विभाग के अधिकारियों को पौधा रोपण के निर्देश दिए। सडक़ के किनारे खड़ी झाडिय़ों को साफ करवाया जाए।