डी. एस. पी. नूरपुर महिंद्र सिंह मन्हास को किया गया सम्मानित

0
1414

इंदौरा 15 सितम्बर . (गगन इंदौरा ) : डी. एस. पी. नूरपुर महिंद्र सिंह मन्हास को वन विश्राम गृह इंदौरा में नवयुग प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा रखी गई मासिक बैठक के दौरान पुलिस विभाग में उत्कृष्ट सेवाओं व क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध किए गए सराहनीय कार्यों के लिए क्लब के प्रधान महिंद्र सिंह राणा की अध्यक्षता में सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि डी. एस. पी. नूरपुर महिंद्र सिंह मन्हास ने नूरपुर में पिछले एक माह के कार्यकाल के दौरान लाखों की संख्या में नशीले कैप्सूलों की खेप, हजारों एम. एल. अवैध शराब पकड़ने सहित खनन माफिया के केस दर्ज कर अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों में हड़कंप मचा दिया है।ज्ञात रहे कि कि गत रात्रि 2 बजे गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी व दो टिप्पर पकड़कर पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने वालों को करारा जबाब दिया है। वहीं पत्रकारों ने क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी और होटलों में तथाकथित देह व्यापार के अवैध धंधे को लेकर भी विचार-विमर्श किया तथा डी. एस. पी. ने उक्त अवैध धंधों को जड़ से उखाड़ने का आश्वासन दिया।