डी जी पी सुरेश अरोरा ने मोगा के सी आई स्टाफ में मोगा लाये गए आरोपी से की पूछ ताश, बीते दिन चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्य मंत्री और डी जी पी ने की थी प्रेस वार्ता ,

0
1557

मोगा 8 नवम्बर (गुरदेव भंग) पिछले दिनों में हुए कुछ हिन्दू नेताओ और एक क्रिशचन पादरी की हत्या के दोषियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसकी जानकारी बीते दिन चंडीगढ़ में एक प्रेस वार्ता के दोरान पंजाब के मुख्य मंत्री केप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब के डी जी पी सुरेश अरोरा ने दी थी वही आज पंजाब के डी जी पी सुरेश अरोरा ने मोगा के सी आई स्टाफ में आरोपी से पूछ ताश की जिसे मोगा पुलिस दुवारा मोगा में लाया गया था डी जी पी दुवारा करीब पांच छे धन्टे तक यह पूछ ताश सी आई स्टाफ में चलती रही वही डी जी पी ने बतया की आप को मालूम ही है की अंदर सी आई ए में जाँच चल रही है हमने कल बता दिया था की कितने आरोपी गिरफ्तार किये है हरिंदर मिंटू को भी यहा पर इन्वेस्टिगेशन के लिए लाया गया है उसका इनके साथ कोई कनक्शन तो होगा ही वही अधीकरियो की प्रमोशन के बारे में उन्होंने कहा की अभी काम पूरा होने दे वही इस मोके सुरक्षा के पुरे पुख्ता पभंध किये गये थे और जिले भर के सभी उच्च अधिकारी यहा मोजूद थे