डेंगू पीड़तों की लगातार बढ़ रही गिणती

0
1309

कोटकपूरा, 5 अक्तूबर (मक्खन सिंह) शहर और इस के आस पास के इलाकों में डेंगू के मरीज़ों की गिणती लगातार बड़ती जा रही है और रोजाना बज़ी गिनती में लोग सरकारी और प्राईवट असपतालों में दाखिल हो रहें हैं लेकिन सरकारी असपतालों में इलाज करवाने वालों की गिणती बहुत जिआदा नहीं है पर बड़ी गिणती में लोगों की तरफ से निजी असपतालों में इलाज करवाने के कारन डेंगू से पीड़त मरीजों की गिनती 100 का आंकड़ा पार कर चुकने का अंदाजा है शहर के प्रेम नगर , स्रगापुरी, जैतो रोड और आनंद नगर इलाके में तो पीड़ितों की गिनती काफी जियादा है सिहत विभाग की तरफ से डेगू से बचाओ के संबंध में लोगों को जानकारी दी मुहला प्रेम नगर के वसनीक कुलदीप सिंह, गुकम चंद, नरिंदर राठोर, चिरंजी लाल, बीरू राम और राम चंद कटारीया आदि ने सफाई प्रबंधो पर ना खुशी जाहिर करते हुए सिहत विभाग और नगर कौंसल अधिकारीयों से मांग की कि डेंगू की मरीजों की लगातार बड़ती गिनती को ध्यान में रखते हुए इलाके के अंदर मछर मारने वाली दवाई का छिड़काव करने के इलावा इलाके के अंदर सफाई के प्रबंध किए जाये
रिपोरटर मक्खन सिंह के साथ कैंमरा मैन राज कुमार

IMG_20151005_130402IMG_20151005_130523IMG_20151005_130411