दो नाली से पीड़ित किशोर की गोली लगने से हुई मौत

0
1206

मोगा  13  नवंबर  ​(​गुरदेव  भाम)   बीमारी के शिकार नौवीं कक्षा के एक छात्र की दीपावली पर घर की सफाई करते समय दुनाली उठाकर साइड पर रखते समय अचानक चली गोली से मौत हो गई। गांव नत्थूवाला निवासी जगसीर सिंह ने बताया कि वह पूर्व फौजी होने के साथ साथ मौजूदा समय में कोटकपूरा स्थित पास्को कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता है। उसका बेटा सिमरन सिंह 15 साल फरीदकोट स्थित प्राइवेट स्कूल में नौवीं का छात्र था। वह दीपावली की छुट्टी होने पर बुधवार को फरीदकोट से कस्बा बाघापुराना स्थित सरकारी अस्पताल में पहुंचा।वाही मौत हो गई