डेढ़ करोड़ राशि के लिए भटक रहे है सहारा इण्डिया परिवार के हितग्राही

0
1291

ग्वालियर६अक्तुबर [सीएन आई] डबरा सहारा इण्डिया परिवार कम्पनी में अपने अच्छे दिनों के लिए बचत कर अपने मेहनत की राशि को यह सोचकर जमा किया था कि आने वाले समय में यह राशि हमें बढ़कर मिलेगी, जिस राशि से हम अपने परिवार का पालन पोषण और बच्चों को अच्छी शिक्षा दे पाएंगे, लेकिन हितग्राहियों के उन सपनों पर पानी जब फिर गया जब सहारा इण्डिया परिवार कम्पनी ने अपने हितग्राहियों के जमा पैसों को देने के लिए चक्कर कटवाने लगे जिसके चलते परेशान हितग्राहियों ने दो दिन पूर्व बस स्टेण्ड़ स्थित सहारा इण्डिया परिवार के कर्मचारियों को अॅाफिस मेंं बंद कर तालाबंदी कर दी थी जिसे बाद मेंं पुलिस कर्मचारियों ने पहुंचकर ऑफिस को खुलवााया था उस बक्त सहारा इण्डिया परिवार के कर्मचारियों ने हितग्राहियों को यह आश्वासन दिया था कि तुम्हारा भुगतान सोमवार और मंगलवार को नियमित रूप से किया जाएगा लेकिन सोमवार के दिन सहारा इण्डिया परिवार के किसी भी सदस्य ने हितग्राही को भुगतान नहीं दिया, जिसके चलते सोमवार को ऑफिस में उपस्थित हितग्राहियों ने कम्पनी के कर्मचारी, अधिकारियों को यह चेतावनी दी थी कि अगर मंगलवार को क म्पनी द्वारा हमें पैसा नहीं दिया गया तो हम उग्र आन्दोलन करेंगे ।
आपको बता दें कि सहारा इण्डिया परिवार, सहारा गु्रप की संस्था है डबरा अंचल के सैकडों उपभोक्ताओं का डेढ़ करोड़ के लगभग की राशि उपभोक्ताओ को लेना है जो कम्पनी के अधिकारी कर्मचारी उपभोक्ताओंं को यह कहकर लौटा देते है कि अभी कम्पनी के पास पैसा नहीं है जिसके चलते जहां एजेंटों के घरों पर हितग्राही चक्कर काट रहे है वहीं हितग्राही इस आशा के साथ बस स्टेण्ड़ स्थित सहारा इण्डिया परिवार में पैसा लेने के लिए पहुंचता है, लेकिन उसकी आशाओं पर उस बक्त पानी फिर जाता है जब अधिकारी पैसा देने से मना कर देंते है। जब इस संबंध में सहारा इण्डिया परिवार के शाखा प्रबंधक मनोहरलाल सेन के मोबाइल नम्बर 9893066226 पर  प्रतिनिधि ने कई बार बात करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल अनरीचेबल मिला ।sahara india