डेयरी पालन को प्रोत्साहित करने के लिए बैठक आयोजित

0
1159
,अमृतसर 3 अक्टूबर (धर्मवीर गिल लाली): किसानों मेंव्यावसायिक डेयरी पालन को प्रोत्साहित करने, डेयरी पालकों के बीच नई तकनीकों का प्रसार व संसाधनों केअत्याधिक उपयोग के लिए ट्रेनिंग प्रदान करने के लिएपीडीएफए (प्रोग्रेसिव डेयरी  फार्मर्स एसोसिएशन) ने स्थानीय गार्डन में किसानों के साथ जिला स्तरीय एक बैठक का आयोजन किया गिया जिसमें पशुओं के माहिरों ने डेयरी फार्मर्स को व्यावसायिक डेयरी फार्म तैयार करने के लिए नई तकनीकी के बारे में अवगत करवाया और साथ ही हाई जेनेटिक प्रोटेंशियल पशुओं को तैयार करनेसरकार और वित्तीय संस्थानों से लोन और अनुदान की सुविधाएं प्राप्त करने में  के लिए जानकारी दी ताकि डेयरी फार्मर्स को अच्छे दुधारू पशुओं में निवेश के लिए प्रेरित किया जा सके और पशु वैज्ञानिकोंसंबंधित कंपनियों और फार्मर्स को एक मंच पर लाया जा सके। किसानों को पशुओं के प्रजनन संबंधी आने वाले परेशानियों से किसानों को जागरूक करवाया व सर्द रुत में लुसन और राइ घास चारा संबंधी जानकारी दी | पीडीएल की ओर से किसानों को पशुओं में प्रज्नन संबंधी और ड्राई मैटर के बारे बहुत बारीकी से अवगत करवाया ताकि किसान पशुओं के प्रज्नन समय पूरा दूध प्राप्त कर सके | पीडीऍफ़ए प्रधान दलजीत सिंह सदरपुरा ने किसानों को संबोधित करते हुए फ्रांस व होलैंड के डेयरी फार्मर्स के अनुभवों से अवगत करवाया| इस अवसर पर सुखविंदर सिंह घुमन, बलजिंदर सिंह बल के इलावा कार्यकारणी सदस्य व किसान उपस्तिथ उपस्तिथ थे