डॉ ओम परकाश सरीन की याद में समारोह करवाया गया,

0
1622

अमृतसर 8 जनवरी ( धर्मवीर गिल ) अखिल भारतीय ह्यूमन राईट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ वनीत सरीन की और से अपने पिता तथा पूर्व जिला कांग्रेस प्रधान डॉ ओम परकाश सरीन की याद में समारोह करवाया गया इस दोरान विधायक डॉ राज कुमार वेरका ,आई जी कुवर विजय परताप सिंह के साथ सरीन परिवार के सदस्यों ने भाग लिया इस अवसर पर जरूरतमंद लोगो को  कम्बल,लेडीज सूट ,सफाई व्यवस्था को संचारू दंग से चलाने के लिए डस्टबिन दान दिए गये इस अवसर पर डॉ वनीत सरीन ने कहा  कि मेरे जीवन का लक्ष्य गरीब -बेसहारा एवंम जरुरतमंदो की सहायता करना व् हर तरह के लोगो को न्याय दिलाना तथा लोगो को अपने अधिकारो के प्रति जागरूक करना हे