ढाई माह से बंधक रखा किषोरी को पुलिस ने किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार।

0
1174

ग्वालियर ३ अक्टूबर [सीएनआई ] पिछोर क्षेत्र के सहोना से ढाई माह पूर्व लापता किषोरी को पुलिस ने राजस्थान के नरेना जिला जयपुर से बरामद कर पिछोर थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। 17 वर्षीय किषोरी को गांव सहोना का ही सोनू सरदार नामक युवक बहला फुसलाकर साथ ले गये था और सिथौली रेलवे स्टेषन पर छोड़ गया। जहां उसकी मुलाकात वहां के बाबूलाल मीणा से हुई, उसने चार दिन तक अपने घर में रखा, लेकिन बाद में अपने गांव राजस्थान घाघरन गांव, थाना बयाना, जिला भरतपुर ले गया और उसे बेचने की तैयारी करने लगा। बाबूलाल ने उसे पत्नी बनाकर सवा दो माह तक बंधक रखा। पुलिस ने बताया कि बाबूलाल के घर का दरबाजा टूटने पर भूरा मुसलमान नामक युवक को दरबाजा ठीक करने के लिये बुलाया गया। उसे लड़की ने अपनी कहानी सुनाई और मदद मांगी। भूरा किषोरी को वहां से भगाकर नरेना जिला जयपुर में अपनी खाला के यहां ले गया और वहां से लड़की के पिता को बताया। इसी के चलते पुलिस ने बाबूलाल को गिरफ्तार कर लिया है और सोनू, बाबूलाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।kidnep  posrep