ढींढसा में बेअदबी गुटका साहिब के अंग फाड़ सड़क पर बिखेरे

0
1295

गांव ढींढसा में बेअदबी का मामला सामने आया है। शरारती लोगों ने गुटका साहिब के अंग फाड़कर पशुओं के बाड़े व सड़क पर बिखेर दिए। गांववासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पशुओं के बाड़े के मालिक सुरिंदर सिंह के बयान पर अज्ञात व्यक्तियों पर धारा 295 ए के अधीन केस दर्ज किया है। एसपी जसवीर सिंह ने बताया कि इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की जांच जा रही है। शरारती तत्वों को जल्द ट्रेस किया जाएगा। उधर, गांव की पंचायत ने सम्मान के साथ अंगों को एकत्र कर पुलिस की उपस्थिति में श्री गुरुद्वारा कटाणा साहिब में पहुंचाया है। जानकारी के मुताबिक सुबह सुरिन्द्रपाल सिंह की पुत्रवधू गुरप्रीत कौर पशुओं का दूध दोहने को बाड़े में गई तो उसने देखा कि गुटका साहिब के अंग बिखरे पड़े हैं। परिवार वालों ने इसकी सूचना गांव की पंचायत को दी। मामले की सूचना पर एसएसपी गुरशरनदीप सिंह ग्रेवाल, एसपी जसवीर सिंह, डीएसपी दविन्द्र सिंह, एसएचओ सुखवीर सिंह, संता सिंह उमेदपुर, विधायक अमरीक सिंह ढिल्लों, शिअद (मान) के यूथ प्रधान वरिंदर सिंह सेखों और अन्य संस्थाओं के नेता पहुंचे थे।

सो :- दैनिक भास्कर