तहसीलदिवस में 177 शिकायतों में से 18 का ही निस्तारण

0
1500

0 30 विकलांगता प्रमाण पत्र बनाये गये
फिरोजाबाद, 01 सितम्बर,( विकास पालीवाल) । तहसील शिकोहाबाद में जिलाधिकारी विजयकिरन आनन्द की अध्यक्षता में आज तहसील दिवस का आयोजन तहसील सभागार में किया गया। जिसमें 177 लोगों ने शिकायत की। इन शिकायतों में से 18 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गतहसील या।
तहसील दिवस में अतिक्रमण, राशन कार्ड, नाली, खरंजा से सम्बन्धित शिकायतें रहीं। जिसमें नगर से संबधित 177 शिकायतें आयी । जिसमें 18 का ही मौके पर निस्तारण किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव , सीडीओ सुजीत कुमार,डीआईओस रविन्द्र सिंह व उपजिलाधिकारी चन्द्रभानुसिंह, तहसीलदार रामनारायन वर्मा, नायब तहसीलदार एसडी पवार सहित कई अधिकारी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने विद्युत व पुलिस को निर्देश दिए की शिकायतों का निस्तारण 7 दिन में किया जाये। वही 30 लोगो के विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाये गये।