तिहरे हत्याकांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार।

0
1221

ग्वालियर।13 aug (सीएनआई ब्यूरो) . ग्वालियर थाने के चन्द्र नगर क्षेत्र में कैलाष गुप्ता के घर हुये तिहरे हत्याकांड के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी अभी पकड़ में नहीं आया है। पुलिस लगातार दबिष दे रही है। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की वजह रूपयों का लेन-देन बताया है। पकड़े गये आरोपियों में एक मुसलमान युवक भी है, जिसने सभी मृतकों के गले चाकू से रेते थे, इसके अलावा भी इस हत्याकांड में और भी आरोपी हो सकते हैं। एसपी हरीनारायणाचारी मिश्रा ने बताया कि बारदात को अंजाम देने के वालों के काफी करीब पहुंच गये हैं, जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जायेगा। बारदात में मुख्य वजह पैसों का लेन-देन आया है। इसके अलावा भी हर संभावित बजह की पड़ताल की जा रही है।