तीन महीने से न्याय के लिए भटक रहा है दलित परिवार, एएसपी से मिला पीडि़त।

0
1228

 

हनुमानगढ़ 11 अगस्त (प्रदीप पालद्ध) जिला मुख्यालय पर दलित परिवार को सांसी समाज के लोगों ने सामूहिक हमला किया। वो भी एक बार नहीं बल्कि कई बार। लेकिन पुलिस की मिलीभगत की वजह से पीडि़त को न्याय नहीं मिला जबकि आरोपित आज भी उसे धमकी दे रहे हैं। आखिरकार, राजस्थान पूर्वांचल युवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष विजय सिंह चैहान के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने पीडि़त रामरूप को एएसपी के सामने पेश किया। यह है रामरूप नामक व्यक्ति। कानून की नजर में यह दलित है। लेकिन पुलिसकर्मियों की कारस्तानी की वजह से आज सामाजिक, मानसिक और शारीरिक रूप से पीडि़त है। आर्थिक रूप से पहले ही पिछड़ चुका था यह परिवार। राजस्थान पूर्वांचल युवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष विजय सिंह चैहान के मुताबिक, रामरूप के परिवार पर सांसी समाज के लोग संगठित होकर कई बार हमले कर चुके हैं। दरअसल, रामरूप् के एक बेटे पर एक सांसी के घर में चोरी करने का आरोप है। बताया जाता है कि इसके बाद सांसी समाज के लोग संगठित होकर कई बार रामरूप के परिवार पर हमले कर चुके है। पुलिस ने सांसी समाज के कहने पर रामरूप् के दो बेटों सहित बेटी पर भी मुकदमा दर्ज करवा दिया जबकि रामरूप द्वारा की गई शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हुई। सांसी समाज के खौफ से रामरूप परिजनों को लेकर भागता फिर रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। ऐेसे में राजस्थान पूर्वांचल युवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष विजयसिंह चैहान सोमवार को पीडि़त परिवार को लेकर एएसपी महेंद्र हिंगोनिया से मिले।
जाएगा।