तीन साल के बच्चे की स्कूल बस के नीचे आने से मौत

0
1336

दिल्ली 24 दिसंबर ( दीपक दहिया ) बाहरी दिल्ली के शाहबाद डेरी थाना एरिया के मेट्रो विहार इलाके में एक तीन साल के बच्चे की एक स्कूल बस के नीचे आने से मौत … लोगो का आरोप स्कूल बस ड्राईवर था शराब के नशे में गुस्साई भीड़ ने सडक जाम कर किया हंगामा .. पब्लिक ने पुलिस पर भी किया पत्थराव 12 पुलिस के जवानो को आई चोटे ..स्कूल बस में की तोड़फोड़ .. और पुलिस की मोटर साइकिलो में लगाई आग .कई निजी गाडियों में भी की तोड़फोड़ . पुलिस ने किया लाठी चार्ज आशु गैस के गोले छोड़े और हवाई फायरिंग भी की .. आसूं गैस का गोला लगने से एक पब्लिक के शख्स की भी मौत .. फिलाहाल इलाके में तनाव भारी पुलिस बल तैनात ..
ये सब लोग है बाहरी दिल्ली के शाहबाद डेरी थाना इलाके के मेट्रो विहार के .. मेट्रो विहार में सुबह आदित्य नामा का ये तीन साल का बच्चा गली में निकला तो स्कूल बस ने कुचल दिया और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई .. बच्चे की मौत के बाद बस ड्राईवर को पब्लिक ने पकडकर पिटाई कर पुलिस के हवाले किया .. गुस्साई भीड़ ने सडक जाम कर दी कई घंटो सडक जाम रही .. बस को पलटकर तोड़फोड़ की गई .. पुलिस के मोटर साइकिलो में आग लगा दी .. देखिये कैसे धू धू कर मोटर साइकिले जल रही है … गुस्साई पब्लिक ने मीडिया की गाडिया , पुलिस की गाडिया , जो भी आगे गाडी आई पब्लिक की गाडिया भी तोड़ डाली … पुलिस के 12 जवान भी पब्लिक के पत्थराव में हेड इंजरी से घायल है … पुलिस ने पब्लिक को हटाने के लिए आसूं गैस छोड़ी .. लाठीचार्ज किया .. आसूं गैस का गोला लगने से एक पब्लिक के शख्स की मौत हो गई
..