तुषार कपूर ने अपनी इच्छा फिल्म मेकर को बताई तुरंत हुए सभी इंतज़ाम, हाजिर हुई एक साथ कई पोर्नस्टार्स ।

0
1445

मुंबई 23 दिसंबर (ब्यूरो) : हाल ही में सिनेमा के पर्दे पर क्या कूल है हम-3 जोकि एक पोर्न कॉमेडी है, दिखाई देगी। इस फिल्‍म में तुषार और आफताब पोर्न स्टार्स की भूमिका में नज़र आएंगे।
तुषार कपूर इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले अपने किरदार के लिए थोड़ी तैयारी करना चाहते थे और वह इसलिए कुछ पोर्नस्टार्स से मिलना चाहते थे। क्या कूल है हम-3 बैंकाक में शूट हुई है जहा पोर्नस्टार्स व्यवसाय वैध है। जब तुषार ने अपनी इच्छा फिल्म मेकर को बताई उन्होंने तुरंत ही सारे इंतज़ाम कर दिए और तुषार नज़दीकी रेड लाइट एरिया गए और वहां कई पोर्नस्टार्स से मिले।
क्या कूल है हम-3 फिल्‍म 22 जनवरी को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में तुषार के साथ आफताब और मंदाना करीमी मुख्या भूमिका में है।