थाना परिसर में थाना प्रभारी के साथ ली शांति समिति की बैठक

0
1394

ग्वालियर ११ अक्टूबर [सीएन आई ]पिछोरमें नवरात्र महोत्सव और मोहर्रम के त्योहारों के पूर्व शांति समिति की बैठक में एसडीओपी सुधीर सिंह कुशवाह ने नगर के गणमान्य नागरिकों के बीच कहा कि त्योहार सादगी और मानवता के साथ मनाए , पिछोर कस्बे मेंं रहने वाले लोगों की मिशाल है कि चाहे हिन्दूओं का त्योहार हो या मुस्लिम समुदाय का त्योहार यहां का भाईचारा देखकर मुझे भी खुशी होती है, दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे के त्योहरों मेें बडी ही सादगी के साथ शामिल होते है । श्री कुशवाह ने कहा कि हमं त्योहारों मेें किन्हीं गंभीर मुद्दों पर गौर करना होगा कि त्योहारों में सुरक्षा और विद्युत सजावट अवैध कनेक्शन पर विचार करना होगा कि शासन के दिए गये निर्देशों के पालन में लोग आगे आए बिजली की चोरी नहीं करें, अगर इन त्योहारों के बीच किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखा जाता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, क्योंकि त्योहारों पर भीड़ का सैलाव अत्यधिक रहता है । पुलिस हर व्यक्ति को नाम और शक्ल नहीं जानती है इसलिए जो भक्तगण माता की झांकियां लगा रहे है और मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ताजिए रखे जा रहे है, झांकी व ताजियों की देख रेख जिन भक्तों द्वारा की जाएगी उन भक्तों के नाम और मोबाइल नम्बर पुलिस थाने व प्रशासन प्रमुख को त्योहार शुरू होने से पूर्व देना होगें । त्योहारों मेंं लापरवाही कई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, पुलिस प्रत्येक झांकी पर मॉनीटरिंग करेगी, अगर कोई भी व्यक्ति शासन के दिये हुए निर्देशों का पालन नहीं करता है तो उसकी वीडियोग्राफी बनाकर प्रशासन प्रमुख अधिकारी के बीच जांच कर सीधे कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए लोग स्वयं जिम्मेदार होंगे ।sdop in pichor