थाना प्रभारी को कार्यवाही के लिये दिया आवेदन।

0
1629

ग्वालियर। १८ दिसंबर[ सीएनआई ब्यूरो ]पूर्व पार्षद और सचिव मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी रामगोपाल सेन ने डबरा नगर निरीक्षक को दिये आवेदन में अपराधिक प्रवृति के इमरान वेग नामक युवक द्वारा गुंडों का समूह लेकर उसके भाई विजय कुमार के घर में घुसकर स्वत्व स्वामित्व की जमींन पर बनीं मड़ैया (कच्चे मकान) को तोड़फोड़ दिया और जान से मारने की धमकी दी। पूर्व पार्षद ने बताया कि इमरान के पिता जहूर वेग ने 30 हजार में उक्त जमींन उन्हें बेची थी और 8 हजार बाद में उधार लिये थे, अचानक जहूर की मौत होने पर इमरान की नियत उक्त जमींन पर खराब हो गई है और 10-12 गुंडों का समूह लेकर घर में पुरूषों के न होने पर मड़ैया की तोड़फोड़ कर दी। आवेदन में रामगोपाल सेन ने कहा है कि उक्त युवक असामाजिक गतिविधियों में संलग्न रहकर जंगीपुरा क्षेत्र में अवैध रूप से पड़े, भैंसों आदि का मांस भी विक्रय करता है। उसे जान से मारने की धमकी उक्त युवक द्वारा दी गई थी, जिससे वह घर से नहीं निकल पा रहा था। पुलिस अधीक्षक व अन्य उच्च अधिकारियों को भी उक्त आवेदन की प्रति भेजकर जानमाल की सुरक्षा और कार्यवाही की मांग की है। बताया गया कि उक्त युवक पर पूर्व में भी हत्या के प्रयास और अन्य मामले दर्ज हैं।Crime