ग्वालियर।२४अक्तुबर [सीएनआई] दतिया कलेक्टर प्रकाष जांगड़े द्वारा पीडब्ल्यूडी के ईई केके सिंगारे के बीच थप्पड़ बिवाद की जांच वन विभाग के प्रमुख सचिव दीपक खांडेकर ने शुरू कर दी है। ईई सिंगारे ने खांडेकर के समक्ष मंत्रालय में पहुंचकर बयान दर्ज कराये, जिसमें थप्पड़ मारने और थाने में बिठाने की बात बताई। बयान दर्ज कराते समय सिंगारे की आंख में आंसू आ गये। करीब 5 घंटे चली पूछताछ में सिंगारे ने यह भी कहा कि कलेक्टर और एसपी प्रत्यक्षदर्षियों पर बयान बदलने के लिये दबाव डाल रहे हैं। इंजीनियरों ने मुख्यमंत्री षिवराज सिंह को इस मुद्दे पर पत्र लिखकर बेमुद्दत हड़ताल करने का ऐलान सोमवार से किया है। उधर दतिया कलेक्टर के समर्थन में कुछ कर्मचारियों ने अनामय आश्रम में धरना दिया। सिंगारे का यह भी कहना हैं कि उनके साथ जो दूसरा अधिकारी था, उसे कलेक्टर ने डरा दिया है।datia col p jangre
ग्वालियर।२४अक्तुबर [सीएनआई] दतिया कलेक्टर प्रकाष जांगड़े द्वारा पीडब्ल्यूडी के ईई केके सिंगारे के बीच थप्पड़ बिवाद की जांच वन विभाग के प्रमुख सचिव दीपक खांडेकर ने शुरू कर दी है। ईई सिंगारे ने खांडेकर के समक्ष मंत्रालय में पहुंचकर बयान दर्ज कराये, जिसमें थप्पड़ मारने और थाने में बिठाने की बात बताई। बयान दर्ज कराते समय सिंगारे की आंख में आंसू आ गये। करीब 5 घंटे चली पूछताछ में सिंगारे ने यह भी कहा कि कलेक्टर और एसपी प्रत्यक्षदर्षियों पर बयान बदलने के लिये दबाव डाल रहे हैं। इंजीनियरों ने मुख्यमंत्री षिवराज सिंह को इस मुद्दे पर पत्र लिखकर बेमुद्दत हड़ताल करने का ऐलान सोमवार से किया है। उधर दतिया कलेक्टर के समर्थन में कुछ कर्मचारियों ने अनामय आश्रम में धरना दिया। सिंगारे का यह भी कहना हैं कि उनके साथ जो दूसरा अधिकारी था, उसे कलेक्टर ने डरा दिया है।datia col p jangre