ग्वालियर २२अक्तुबर [सीएनआई ]लोक निर्माण विभाग के सभी इंजीनियरों ने  काम बंद कर दिया है और कार्यपालन यंत्री केके सिंगारे को थप्पड़ मारने वाले कलेक्टर दतिया प्रकाश जांगड़े के निलंबन की मांग पर अड़ गए हैं। उनका कहना है कि जब कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक वे काम नहीं करेंगे।
मध्यप्रदेश यांत्रिकी सेवा संघ, मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन व मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी, कर्मचारी संघ (अजाक्स) ने पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता कार्यालय निर्माण सदन के सामने धरना शुरू कर दिया है। राजधानी के पीडब्ल्यूडी के सभी इंजीनियर  एकत्रित हो गए हैं। उन्होंने काम बंद कर दिया है।
धरने पर बैठे इंजीनियरों का दावा है कि प्रदेशभर के पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर अपने काम पर नहीं जा रहे हैं। कार्यपालन यंत्री केके सिंगारे के साथ कलेक्टर द्वारा मारपीट व अपराधियों जैसा व्यवहार किए जाने से ये सभी कलेक्टर के निलंबन की मांग कर रहे हैं। col datia  p jangre
col datia  p jangre
        
         col datia  p jangre
col datia  p jangre 
                 
 
		








