दमघोंटू हो रही स्मॉग के बाद शनिवार को सहारनपुर में भी अलर्ट जारी,

0
1881

सहारनपुर 12 नवम्बर 2017 ( मेहताब राना ):- स्मॉग को देखते हुये एन जी टी ने एनसीआर के सभी उधोगो को नोटिस कर दिये है और कहा कि अगली सुनवायी तक उधोगो को बंद रखा जाये ! दिल्ली और एनसीआर में दमघोंटू हो रही स्मॉग के बाद शनिवार को सहारनपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है ! इसी को देखते हुये एनसीआर से सटे सहारनपुर में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नगर निगम , कृषि विभाग और आरटीओ को निर्देश जारी कि जिले में कही भी कूड़ा करकट नही जलाया जाये ! धुँआ छोड़ने वाले वाहनों को सड़क पर न चलाया जाये ! दिल्ली के साथ साथ उत्तर भारत के अन्य शहरो पर भी स्मॉग का खतरा मंडरा रहा है ! इसी को देखते हुये एनजीटी ने सभी उधोगो को 14 नवम्बर तक बंद रखने के आदेश जारी किये है !
मुजफ्फरनगर के लगभग 41 उधोगो को नोटिस जारी कर दिये है ! और कहा गया है कि आदेशों का सख्ती से पालन किया जाये नही तो जुर्माना वसूला जायेगा !
आरटीओ को धुँआ छोड़ने वाले वाहनों को सड़क पर न आने देने के निर्देश दिये गये है ! इसी प्रकार कृषि विभाग को सूचित किया गया है कि कही पर भी कृषि अपशिष्टों को न जलाया जाये ! सभी विभागो को तुरंत काम करने के निर्देश दिये गये है !