दवा खरीदी मामला: डीन और अधीक्षक भोपाल तलब।

0
1150

ग्वालियर 13 जुलाई (ब्यूरो) जेएएच में दवा खरीदी मामले में लोकायुक्त में जीआरएमसी डीन और जेएएच अधीक्षक को लोकायुक्त ने भोपाल में तलब किया है। जेएएच में मेरोपेनम इंजेक्षन की खरीदी में डेढ़ करोड़ रूपये की गड़बड़ी सामने आई थी। कार्यालय महालेखाकार की आॅडिट रिपोर्ट में उक्त अनियमितता उजागर होने पर शासन को नुकसान की बात रिपोर्ट में सामने आई थी। इस मामले की जांच लोकायुक्त में भी चल रही है। इसके अलावा अमानक दवाईयों की खरीदी और उसके वितरण के मामले की भी चर्चा है।