दस दिवसीय क्रिसमस मेला बना गवाह 251 फ़ीट लम्बे केक का

0
1362

चंडीगढ़ ; 25 दिसंबर ;आरके शर्मा /करण शर्मा ;—-स्थानीय सेकटर 34 स्थित प्रदर्शनी मैदान में आज से दस दिवसीय क्रिसमस शॉपिंग और किड्ज़ कार्निवल मेला 251 फ़ीट लम्बे केक को बच्चे बच्चियों द्वारा काटने से आरम्भ हुआ ! मेले के आयोजक संजय मित्तल और सुरेश कपिला ने बताया कि केक क्रिसमस के नामित काटा गया ! जिसको देखने के लिए हजारों लोग मेले में बड़ी भीड् के रूप में उमड़े !
लोगों ने क्रिसमस का केट खाया और दिल खोल कर अलग अलग शॉपिंग की ! बच्चों ने स्वादिष्ट केक खाया और झूले भी एन्जॉय किया ! मेले में घर दफ्तर में यूज होने वाली चीजों और खानेपीने के दर्जों के स्टाल सजे हैं ! मेले में बच्चों की ख़ुशी और एन्जॉय का खूब ध्यान रखा गया उनके नाचने गाने के लिए ही किड्ज़ कार्निवल आयोजित किया गया ! मेला अगली तीन जनवरी को सम्पन्न होगा ! पार्किंग की भी बड़े स्तर पर व्यवस्था की गई है !