दस लाख रूपये के करीब चढ़ा चढ़ावा मातारानी मनसा के चरणों में ; पंडित आरके शर्मा

0
1127

दस लाख रूपये के करीब चढ़ा चढ़ावा मातारानी मनसा के चरणों में ; पंडित आरके शर्मा चंडीगढ़ /पंचकुला ; 19 अक्टूबर ; आरके शर्मा /मोनिका शर्मा ;—शारदीय नवरात्र मेले के आज छठे दिन माँ मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ अबाध रूप से जुटी रही ! मंदिर में रविवार को एक लाख 24 हजार श्रद्धालुओं ने माता महारानी जी के दर्शन किए।

मुंडन घाट :—- मनसा सरोवर सुबह से शाम तक जमघट लगा रहा। माता मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा 9 लाख 61 हजार 845 की राशि और पांच पौंड दान स्वरूप भेंट की गई ।
इसके अलावा चार नग सोने के और 35 चांदी के भी चढ़ाए गए। छठे दिन माता मनसा देवी मंदिर में मुख्यमंत्री खटटर के विशेष प्रधान सचिव आरके खुल्लर ने पत्नी डा. सोनिया खुल्लर के साथ माता के दर्शन किए और विधि विधान से माता जी की पूजा-अर्चना की।

खुल्लर के अनुसार माता मनसा देवी मंदिर एक ऐतिहासिक सिद्ध पीठ है। ऐसी मान्यता है कि यहां जो श्रद्धालु सच्चे मन से कामना लेकर आते हैं, माता उसको पूरा करती है।
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश एलएन मित्तल ने भी परिवार के सदस्यों के साथ माता के दर्शन किए। यज्ञ में आहूति डाली। इस मौके पर श्रीमाता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक एवं उपायुक्त विवेक आत्रेय, एडीसी हेमा शर्मा, एसडीएम ममता शर्मा, बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी वीजी गोयल, गैर सरकारी सदस्य शारदा प्रजापति भी मौजूद थीं। ये जानकारी जाने माने निस्वार्थी समाजसेवक पंडित ओमप्रकाश शर्मा, रिटायर्ड [ गवर्नमेंट प्रेस यूटी ] ने उपलब्ध करवाई है !