दहेज के दानवों ने विवाहिता को मार डाला?

0
1552

कन्नौज 10 दिसंबर(सुरजीत सिंह कुशवाहा)इत्रनगरी कन्नौज में एक और विवाहिता को दहेज के दानवों ने लील लिया। व्यापार के लिए एक लाख रुपए और बाइक की मांग को लेकर ससुरालीजन कई दिनों से विवाहिता को प्रताड़ित कर पिटाई कर रहे थे। बुधवार देर रात सभी ने उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया। मायके पक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सास-ससुर और पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है। इंस्पेक्टर कोतवाली भुल्लन यादव के मुताबिक आरोपी फऱार हैं, सभी की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।

कन्नौज के गौरीशंकर रोड जेर किला निवासी रामस्वरूप ने छह महीना पहले अपनी बेटी काजल (19) का विवाह कोतवाली क्षेत्र के हाजी शरीफ मुबारकपुर टीला निवासी राजू राजपूत के साथ किया था। राजू किसानी करता है। काजल के पिता रामस्वरूप का आरोप है कि विवाह के बाद से ही राजू उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। कई बार ससुरालीजनों ने काजल के साथ मारपीट की। तीन दिन पहले भी पति ने उसे बेरहमी से पीटते हुए घर से एक लाख की नकदी और बाइक लाने के लिए दबाव बनाया। काजल ने मोबाइल पर घटना की जानकारी परिजनों को दी। बकौल रामस्वरूप गुरुवार सुबह दामाद राजू ने फोन कर बताया कि काजल की तबियत खराब है। चिकित्सकों ने जवाब दे दिया। शंका होने पर परिवार के लोग तुरंत काजल के ससुराल पहुंच गए। घर के अंदर कमरे में काजल का शव फंदे से लटकता देख मायके पक्ष के लोगों के होश उड़ गए। काजल की मां और पूरा परिवार दहाड़ मारकर रोने-बिलखने लगा। चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग भी पहुंचे। पति राजू समेत सभी ससुरालीजन मौके से भाग निकले। सूचना पर कोतवाली इंस्पेक्टर भुल्लन यादव फोर्स के साथ पहुंचे। छानबीन के बाद कोतवाल ने शव को नीचे उतरवाया। पुलिस के मुताबिक काजल के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान मिले हैं। माना जा रहा है कि जख्म के यह निशान मारपीट के हैं। मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी ससुरालीजनों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं।
??