दिन दिहाड़े चोरों ने घर से सामान किया चोरी ।

0
1247

 

जंडियाला गुरु 11 दिसंबर (कुलजीत सिंह ):पुलिस को दी गई शिकायत में निर्मल कौर पत्नी दिलबाग सिंह निवासी गाँव अमरकोट ने बताया कि उसका पति ट्रक ड्राईवर है ।कल वह किसी जरुरी काम के लिए बाहर गई हुई थी । जब वह  घर वापिस आई तो देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ था । चोर रसोई की दीवार को तोड़ कर अंदर दाखिल हुए ।जिसमे घर में रखा गैस सिलिंडर ,एल ई डी ,सेटअप बॉक्स,होम थिअटर ,और अन्य सामान गायब था ।उसने जब आसपास के के पड़ोसियों से पूछा तो उसकी चाची सास ने बताया कि कुछ व्यक्ति हमारे घर जिनके नाम हरप्रीत सिंह उर्फ़ बब्बू पुत्र काका सिंह .राजिंदर सिंह पुत्र ज्ञानी सिंह ,और जतिंदर सिंह उर्फ़ मुंशी हमारे घर आये थे ।जिन्होंने ने हमारा सामान चोरी किया। इसके इलावा हमे और भी खबर मिली है कि उन्होंने कुछ हमारा चोरी किया सामान गाँव में किसी के पास गिरवी रखा हुआ ।पीड़िता द्वारा इस मामले की की शिकायत पुलिस थाना जंडियाला को लिखित दे दी है ।
नोट ।पीड़िता चोरों द्वारा तोड़ी गई दीवार दिखती हुई ।