दिल वाली पालकी विच तेनु में बिठाना ऐ चल मेरे नाल तेनु घर ले के जाना ऐ , दीपिका

0
1432

लुधियाना12 अगस्त (सी एन आई) प्राचीन तालाब मन्दिर के सप्ताहिक भजन संध्या के दोरान रविवार की शाम को सैंकड़ो भकजनों की उपस्थिति में 15 साल की एक नन्ही बच्ची दीपिका की और से किये गए माँ की भेटो के गुणगान से सभी को आश्चर्यकित कर दिया दीपिका जब माँ की भेट दिल वाली पालकी विच तेनु में बिठाना ऐ चल मेरे नाल तेनु घर ले के जाना ऐ पर ऐसा एहसास हुए जैसे माँ सच में ही सामने खड़ी है और हमारे साथ चल पड़ेगी दीपिका के साथ सहयोग देते प्रीति शर्मा ने कहा की दीपिका की और से की गई मेहनत ने आज शहर वासियो को एक सुरीली आवाज का अहसास करवाया है तालाब मन्दिर में हर रविवार हाजरी भरने पहुंचती रेनू शर्मा की नन्ही बिटिया रीतिका शर्मा ने भी गए कृष्ण के भजन से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया इस अवसर पर मन्दिर के प्रधान विनोद जैन ने बच्चो के इस तरह से आगे आने पर कृषि जाहिर करते हुए कहा की हमे आपने बच्चो को आगे बड़ कर मन्दिर में साथ लेकर आना चाहिए जिससे बच्चो में एक नै जाग्रति पैदा होगी आरती से पूर्व हरीश ग्रोवर को और से देश भक्ति का गीत भी गाया गया इस अवसर पर रमेश जैन अमृत बजाज गुलशन कुमार रवि धवन श्री राम अग्रवाल दविंदर कुमार अनुराधा ढल्ल रेनू शर्मा साक्षी धीर अंजू भंडारी मधु मल्होत्रा भी उपस्थित थी

DSC06148 DSC06152 DSC06156 DSC06160