दीदी पूनम ने कार्तिक पूर्णिमा व् नानक जयंती की दी बधाई

0
1347

दीदी पूनम ने कार्तिक पूर्णिमा व् नानक जयंती की दी बधाई
चंडीगढ़ : आरके शर्मा /मोनिका शर्मा /करण शर्मा ;—सेक्टर 27 डी स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय की शाखा प्रभारी और चंडीगढ़ के लिए प्रवक्ता दीदी पूनम ने आज कार्तिक मास की पवित्र पुण्यदाई पूर्णिमा पर देश वासियों और शहरवासियों को मंगल कामना देते हुए सब के स्वस्थ दीर्घायु मंगलकारी बनने की आशीष सहित बधाइयां दी हैं ! दीदी पूनम ने कहा आज बाबा नानक जी की जयंती है सो हम सब को हर दायरे से दूर रहते हुए नाम जाप समानता और भाईचारे का निर्वहन करना चाहिए ! मन की शीतलता और स्वच्छता बनाये रखकर ही कुछ निराला प्राप्त किया जा सकता है ! इस अवसर तमाम एकत्रित भाई बहिनों के लिए अमृत रूपी प्रसादी की आउट व्यवस्था की गई थी ! दीदी पूनम ने अपने संक्षिप्त सम्बोधन में कहा कोई भी धर्म हमें किसी परिधि में नहीं बांधता है ! बंधन धर्म से उल्ट है सो धर्म की जय करो और धर्म में रत रहें तभी सब का कल्याण होगा !