दुनिया में मशहूर वोल्वो उत्तराखंड में बनाएगी बस!

0
1310

Posted By Sagar Chanana

पूरी दुनिया में मशहूर स्वीडन की वोल्वो अब उत्तराखंड में बस बनाने का संयंत्र खोलने की तैयारी में हैं। कंपनी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री हरीश रावत और औद्योगिक सलाहकार रणजीत रावत से मुलाकात की। रणजीत सिंह रावत के मुताबिक वोल्वो भारत में करीब 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी प्रतिनिधि इसी के तहत उत्तराखंड में मिनी बसों के लिए कारखाना लगाने की तैयारी में हैं।

विशेष औद्योगिक पैकेज के तहत प्रदेश में ऑटो सेक्टर पांव जमा चुका है। इस सेक्टर की सहयोगी कंपनियों का भी अच्छा खासा कलस्टर प्रदेश में विकसित हो चुका है। ऐसे में वोल्वो का उत्तराखंड की ओर रुख करना प्रदेश सरकार को भी भा गया है।

औद्योगिक सलाहकार रणजीत सिंह रावत के मुताबिक वोल्वो के प्रतिनिधियों ने न सिर्फ मुख्यमंत्री हरीश रावत से बात की बल्कि परिवहन और अन्य विभागों के प्रमुख सचिवों से भी निवेश का जायजा लिया। कंपनी ने अभी यह स्पष्ट नहीं किया है कि उत्तराखंड में वह कितना निवेश करने की तैयारी में है।