बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर रहे दूल्हे को सेहरे सहित पहली पत्नी ने किया पुलिस के हवाले ,

0
1551



अमृतसर 21 नवम्बर (धर्मवीर गिल ) तरनतारन के रहने वाले राजवंत सिंह को अमृतसर में दूसरी शादी करना उस समय महंगा पड़ गया जब शादी में ही उसकी पहली पत्नी उस शादी में पुलिस लेकर पहुँच गयी और आरोपी राजवंत सिंह को सेहरे सहित पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर पुलिस मिली जानकारी के अनुसार राजवंत सिंह की पहली शादी 6 साल पहले हरियाणा के जगादरी की रहने वाली अनीता के साथ हुई थी लकिन शादी के बाद दहेज़ न मिलने की वजह से राजवंत अनीता से दूर रहने लगा राजवंत हमेशा ही अनीता से दहेज़ मांगता था और एक दिन अनीता के सर पर दुखो का उस समय पहाड़ टूट गया जब अनीता को पता चला की उसका पीटीआई दूसरी शादी अमृतसर में कर रहा है अनीता ने हिम्मत कर अपने पति को सबक सिखाने के लिए बिना फैसले की राजवंत की दूसरी शादी रुकवाने के लिए पहुंच गई
अकाली सरपंच गॉव चुगिया कहलो तरनतारन के रहने वाले राजवंत का पिता बलवंत ने बताया अनीता के खिलाफ उन्होंने तलाक का केस कोर्ट में किया था जिसमे अनीता x पार्टी है और उसके बाद ही वह अपने बेटे की शादी कर रहे है जिस के कागजात हमारे पास मौजूद है
पुलिस ने मोके पर पहुँच कर अनीता के बयान पर राजवंत को दूसरी शादी रचाने के मामले में गिरफ्तार कर जाँच शुरू कर दी है