ग्वालियर। 13 सितम्बर (सीएनआई) डबरा एसडीएम डाॅ0 पंकज जैन ने जीएनटी के रेत खनन पर रोक के निर्देष पर अमल करते हुये, रेत माफिया द्वारा डबरा पिछोर क्षेत्र से रेत की ट्राॅलियां निकलने की सूचना पर अर्द्ध रात्रि को क्षेत्रीय पुलिस थाना प्रभारियों और डबरा नगर निरीक्षक संजय सिंह और तहसीलदार उमेष कौरव को साथ लेकर ग्राम सहोना निवी मार्ग पर अनेक अवैध ट्राॅलियों को पकड़ लिया। एसडीएम के मौके पर पहुंचते ही रेत माफिया रेत से भरी ट्राॅली छोड़कर भाग निकले जो नगर पालिका कर्मचारियों और ग्रामीणों की मदद से थाने तक पहुंचाई गईं। इस क्रम में दतिया क्षेत्र में दतिया जिला प्रषासन में डीपार थाना क्षेत्र में मंगरौल चैकी के पास से सिंध नदी के प्रतिबंधित सीता से 4 डम्फर अवैध रूप से उत्खनन कर रेत ले जा रहे डम्फरों को मुखबिर की सूचना पर से पकड़कर मगरौल चैकी में रख दिये हैं।
ग्वालियर। 13 सितम्बर (सीएनआई) डबरा एसडीएम डाॅ0 पंकज जैन ने जीएनटी के रेत खनन पर रोक के निर्देष पर अमल करते हुये, रेत माफिया द्वारा डबरा पिछोर क्षेत्र से रेत की ट्राॅलियां निकलने की सूचना पर अर्द्ध रात्रि को क्षेत्रीय पुलिस थाना प्रभारियों और डबरा नगर निरीक्षक संजय सिंह और तहसीलदार उमेष कौरव को साथ लेकर ग्राम सहोना निवी मार्ग पर अनेक अवैध ट्राॅलियों को पकड़ लिया। एसडीएम के मौके पर पहुंचते ही रेत माफिया रेत से भरी ट्राॅली छोड़कर भाग निकले जो नगर पालिका कर्मचारियों और ग्रामीणों की मदद से थाने तक पहुंचाई गईं। इस क्रम में दतिया क्षेत्र में दतिया जिला प्रषासन में डीपार थाना क्षेत्र में मंगरौल चैकी के पास से सिंध नदी के प्रतिबंधित सीता से 4 डम्फर अवैध रूप से उत्खनन कर रेत ले जा रहे डम्फरों को मुखबिर की सूचना पर से पकड़कर मगरौल चैकी में रख दिये हैं।