देश के प्रति सच्ची श्रद्धा के प्रतीक बो लोग है जो इस अभियान से जुड़े है- निदेशक

0
1367

ग्वालियर३अक्टूबर [ सीएनआई]- स्वच्छ भारत और निर्मल भारत और ग्रीन भारत का सपना धरातल पर अब दिखाई देने लगा है, क्योंकि आम आदमी सफाई के प्रति जागरूक होता जा रहा है, इस आधुनिक दुनिया में जो लोग साफ सफाई के लिए समय निकालते है वह लोग अपने देश के प्रति सच्ची श्रद्धा के प्रतीक है । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत अकादमी के जवानों और स्कूली छात्राओं को संबोधित करते हुए अकादमी निदेशक एस.एस. तोमर ने कही । उन्होंने कहा कि जब तक हमारी पृथ्वी हरियाली से परिपूर्ण नहीं होगी, तब तक हम सुरक्षित नहीं है । देश की बढ़ती आबादी के बीच आओहवा में प्रदूषण की गंध रोकने के लिए हमें साफ सफाई के साथ साथ पृथ्वी को हरियाली से परिपूर्ण बनाने के लिए हमें अपने जीवन में एक पौधा लगाकर उसे पुत्र की तरह पालना चाहिए ।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर अकादमी में सामूहिक तौर पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत अकादमी के अंदर कई सड़को पर पहुंचकर साफ सफाई अभियान चलाया गया जिसमें कई विंगों के जवान और अधिकारीगणों ने कार्यालयीन समय में अपने आवासीय परिसर की पूरे जोश और उत्साह के साथ सभी यूनिटो के अधिकारियों सबऑर्डिनेट अधिकारियों ने सफाई अभियान चलाया
इस श्रमदान में अकादमी अकादमी के निदेशक, सभी पदस्थ अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारी, अन्य कार्मिक, प्रशिक्षु के अलावा स्कूली बच्चों ने भाग लिया। इस सफ ाई अभियान को सफ ल बनाने के लिए अकादमी के विंग/यूनिट कमाण्डरों के नेत्रत्व में टीम बनाई गई। सफ ाई अभियान के लिए बनाए गई इन टीमों को अपने जिम्मेदारी वाले एरिया में साफ-सफ ाई करने का टॉस्क दिया गया जिसे सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया। सीमा सुरक्षा बल अकादमी के हायर सेकण्डरी एवं पब्लिक स्कूल में भी साफ-सफाई कर स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम में अपना योगदान दिया गया। अकादमी आवासीय परिसर में अधिकारियों एवं जवानों के परिवार द्वारा भी आवासीय परिसर के आसपास एरिया की साफ-सफाई में अपना अहम योगदान दिया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ एवं सुंदर भारत के सपने को साकार रूप देने के लिए स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान एक वर्श पूर्व आज ही के दिन यानि महात्मा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में शुरू किया गया था। सीमा सुरक्षा बल ने पूरे उत्साह एवं निरन्तरता का परिचय देते हुए इस अभियान को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। अभियान का उद्देश्य 2019 में महात्मा गांधीजी के 150वी वर्शगांठ पर स्वच्छ भारत के सपने को साकर करने हेतु अकादमी सदैव प्रतिबद्ध है।
स्कूली बच्चों ने किया श्रमदान…..
राष्ट्रपिता महात्मागांधी की जयंती पर जहां जवानों का जोश स्वच्छता अभियान मेंं दिख रहा था वहीं जोश बीएसएफ अकादमी पब्लिक स्कूल व हायर सेकण्डरी स्कूल के छात्रों का श्रमदान में जोश देखने लायक था छात्रों ने हाथों में झाडू कटिया लेकर घास काटकर इक_ा कर बडी ही मेहनत के साथ अकादमी के सफाई अभियान श्रमदान किया । इस मौके पर संदेश प्रतिनिधि से बात करते हुए प्राइमरी स्कूल के छात्रों ने कहा कि जहां हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया है । उसी जागरूकता के चलते हम सभी छात्रों ने संकल्प लिया है कि जिस जगह हम रहते है उस जगह गंदा पानी नहीं रूकने देंगे, गंदगी के ढेर नहीं लगने देंगे, नालियों में पानी सडऩे नहीं देंगे । छात्रों ने यह भी का कि सिर्फ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर ही नहीं बल्कि प्रतिदिन हम यह संकल्प लेते है कि अपने सफाई अभियान को निरंतर जारी रखेंगे, देश को क्लीन और ग्रीन बनाने का सपना जो हमने देखा है वह अतिशीघ्र ही पूरा होगा, क्योंकि हमारा देश दुुनिया के अंदर पहला लोकतांत्रिक देश है ।sfai bachhebsf sfaibsf