देश भर में आयकर अधिकारी कर्मचारी वर्ग की हड़ताल सम्पूर्ण रूप से सक्सेसफुल : नरवाल /वधवा

0
1262

देश भर में आयकर अधिकारी कर्मचारी वर्ग की हड़ताल सम्पूर्ण रूप से
सक्सेसफुल : नरवाल /वधवा
दिल्ली /चंडीगढ़ ; 8 अक्टूबर ; आरके शर्मा विक्रांत /मोनिका शर्मा ;—-
सरकार के इस वर्ष में एक करोड नए करदाता जोड़ने के लक्ष्य को पूरा करने
में मुश्किल आ सकती

हे क्योंकि आयकर विभाग के 97% अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा उनकी
लंबे समय से लंबित

मांगों को केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा अनदेखी करने के कारण
आंदोलन पर चलते हुए एक दिन

की यानि आज की हड़ताल कंप्लीटली सक्सेसफुल रही । उक्त संबंधी अधिक
जानकारी देते हुए जॉइंट कनवीनर्स विजेंद्र कुमार और डी एस नरवाल ने सांझे
तौर पर मोबाइल पर हमारे संवाद दाता को बताया कि अफसर और कर्मचारी आदि
आयकर कार्यालय से पूरण रूप से बाहर रहें ! और कोई भी आयकर अधिकारी अथवा
करमचारी कार्यालय में नहीं आया । सेंट्रल गवर्नमेंट गैजटेड ऑफिसर्स
ऑर्गेनाइजेशन और कन्फर्डेशन और सेन्ट्रल गवर्नमेंट इम्प्लाइज एंड वर्कर्स
न्यू दिल्ली ने भी अपने देशव्यापी सदस्य संगठनो को आयकर विभाग के
अधिकारियों एव करामचरियों के समर्थन में आह्वान किया था को पूरी तरह
अक्षरत निभाया है। आयकर विभाग के अधिकारियों अथवा करमचरियों की मुख्य
मांगे में कुछेक विशेष हैं ;–[1] सहायक आयकर आयुक्त के कैडर में सभी
रिक्तियों के लिए और भर्ती वर्ष 2015-16 तक तुरंत की जाए। सभी संवर्गों
में भर्ती वर्ष 2015-16 के लिए डीपीसी संबन्धित प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त
द्वारा तुरंत की जाए ! [2] सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए जरूरी
बुनियादी ढांचे की सुविधा प्रदान करें जैसे की आधुनिक फर्नीचर के साथ
पर्याप्त स्थान, नोड्स के साथ कंप्यूटर। [3] कार्यालय के नियमित कार्य /
डेटा प्रविष्टि काम की आउटसोर्सिंग रोकने के लिए तुरंत सभी रिक्त पदों को
भरने के लिए ले जाया जाएगा। [4] हमारे विभाग में आज की तारीख में 10 साल
पूरा कर चुके रोजाना भुगतान श्रमिकों को एमटीएस पदों के विरुद्ध नियमित
करने के लिए। [5] ग्रुप बी और सी के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के
भर्ती नियमों को तुरंत अंतिम रूप दे !
विजेन्द्र कुमार, महासचिव, आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ, उत्तर पश्चिम
क्षेत्र ने कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अड़ियल रवैये की वजह
से आयकर विभाग के कामकाज और केंद्रीय राजस्व का संग्रह पर प्रतिकूल
प्रभावित पड़ रहा है। अधिकारियों एंव करामचरियों ने कम्प्युटर पे कर
[टैक्स] के मामले चढ़ाने बंद कर रखे हैं ! जिस से नए करदाता जोड़ने मे
मुश्किल आएगी। डी एस नरवाल ने यह भी कहा की यदि बोर्ड जायज मांगों को
पूरा नहीं करेगा, तो विभाग के पदोन्नत अधिकारी और कर्मचारी उसके बाद
आगामी कार्यवाही व आंदोलन और तेज करने के बारे में विचार किया करेंगे !
पंजाब में खन्ना से इनकम टैक्स अधिकारी वधवा ने बताया कि यहाँ भी हड़ताल
पूरी सफल रही हर अधिकारी कर्मचारी गेट तक सीमित रहा और जमकर विरोध में
नारेबाजी हुई ! आंध्रा प्रदेश के गंतूर से भी इनकम टैक्स अफसरों और
कर्मियों की पूर्ण हड़ताल का समाचार मिला है ! यहीं नहीं गोवा कर्नाटका से
ऐ शांठाकुमार प्रेजिडेंट ने भी हड़ताल सफल होने की पुष्टि मोबाइल से की है
! हरियाणा के जिला हिसार रेवाड़ी से भी पूर्ण रूप से हड़ताल के कामयाब होने
के समाचार मोबाइल पर आ रहे हैं ! बिहार प्रान्त मे भी आयकर राज पत्रित
अधिकारी एसोसियेशन और आयकर कर्मचारी महासंघ [केंद्रीय मुख्यालय ] न्यू
दिल्ली से सबंध ने पूरी तरह हड़ताल रखी और कर्मचारी अधिकारी एकजुट होकर
हड़ताल स्थल पर डटे रहे !
चंडीगढ़ में भी इनकम टैक्स अधिकारीयों और कर्मचरियों ने सफलता पूर्वक
हड़ताल रखी ! इस मार्फत अधिक जानकरी देते हुए राजीव कौशल प्रेजिडेंट
आईटीइएफ, चंडीगढ़ व् दविंदर वधवा ने बताया कि चंडीगढ़ सहित खन्ना में भी
हड़ताल कामयाब रही ! खन्ना में दविंदर वधवा जरनैल सिंह नरिंदर ढांडा
रमनजीत कौर मंदीप कालरा हरमिंदरजीत सिंह और मंडी गोविंदगढ़ सहायक कमिश्नर
प्रदीप गोयल आईटीओ एच पी सिंह जसवीर सैनी प्रदीप तोप्प्ल और रोपड़ से
आईटीओ कपिल किशोर एमएस नीरा बख्शी सहित बद्दी [हिमाचल प्रदेश]आईटीओ
शरणजीत सिंह बैस सोलन से आईटीओ जितेंद्र गुप्ता राजपुरा से आईटीओ अश्वनी
और इंस्पेक्टर अर्चना चावला जालंधर से अशोक मल्होत्रा अमृतसर से सुधीर
खन्ना आईटीओ लुधियाना से विकास सूद और दविंदर पाल सिंह आईटीओ आदि अपने
अपने स्थानों पर पूरी तरह से अनुपस्थित रहकर हड़ताली बने !
————————————————-
—सीएनआई चैनल ट्राईसिटी चंडीगढ़ से आरके शर्मा राज /करण शर्मा /गगनदीप सिंह /सोलन से हरीश शर्मा मिंटू शर्मा —