देह व्यापार में संलिप्त दो विदेशी महिलाओं सहित चाचा भतीजा दलाल भी दबोचे

0
1220

देह व्यापार में संलिप्त दो विदेशी महिलाओं सहित चाचा भतीजा दलाल भी दबोचे

चंडीगढ़ ; 16 सितम्बर ; आरके शर्मा विक्रांत ;—स्थनीय सेक्टर 22 में पुलिस चौकी पुलिस ने मुस्तैदी का उदाहरण दिखाते हुए देह व्यापार  में संलिप्त दो विदेशी महिलाओं सहित इक देशी महिला और दलाल चाचा भतीजा को धर  दबोचा है !क्षेत्रीय डीएसपी जगबीर सिंह ने इस बाबत अधिक जानकरी देते हुए बताया कि चाचा साहुद्दीन और भतीजा राजूद्दीन लम्बे अरसे से पुलिस की आँखों में धुल झोंकते हुए विदेशी महिलाओं के साथ मिलकर बड़े स्तर पर सेक्स रैकेट चला रहे थे ! आसपास का महौल काफी दिनों से मूक दर्शक बने हुए मजबूरन तमाशा देखने की शिव कुछ नहीं कर पर रहे थे ! ये भी खबर मिल रही थी कि चाचा भतीजा फोन पर कस्टमर्स और फोन पर ही गर्ल्ज की बुकिंग करते थे  एवज में मोटी  रकम तय की जाती थी ! सेक्स रैकेट के सभी लोगों को दबोचने के लिए पुलिस ने दूरदर्शिता से काम लिया और दो अपने जवानों को फर्जी ग्राहक बनाकर सौदा तय करने के लिए भेजा ! जैसे ही सब तय हुआ फर्जी कस्टमर से रूपये  हाथ में लेते ही चाचा को धर दबोचा और फिर सब को हिरासत में ले लिया गया ! पुलिस को दोनों चाचा भतीजा ने खूब मुशाक्त करवाई तब जाकर असली बात खुल कर सामने आई ! पुलिस ने दबोचे गए सब महिला पुरष लोगों  को कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने उनको रिमांड पर भेजा ! पुलिस डीएसपी जगबीर सिंह के मुताबिक अभी तो इनसे बहुत बड़े खुलासे होने की आस है ! क्योंकि विदेशी महिलाओं के इन चाचा भतीजा के साथ कैसे सम्पर्क हुआ इनके साथ और कौन बड़े मगरमच्छ इन्वॉल्व हैं सब ज्ञात करना है ! क्या ये महिलाओं  को बाहर भी भेजा जाता था ! विदेशी महिलाओं की बड़े घराने के युवाओं में भी खूब डिमांड रहती है तो इन को ये लोग कहाँ कहाँ भेज चुके हैं और किस रेट पर भेजते थे ! कयासों को तभी विराम लगेग जब बड़े बड़े खुलासे होंगे और अनेकों घाघ शिकारी भी पुलिस की चपेट में आएंगे  फिलहाल तो देह व्यापर का धंधा करने वाले दलाल आदि खूब सतर्क हो गए हैं ! सड़कों पर आज ऐसे हरकतें तक देखने को नहीं मिली हैं ! पुलिस चौकन्नी है सो जल्दी ही और भी असामाजिक गतिविधियों में मशगूल लोगों पर शिकंजा कसेगा !