दोषियों को कतई नहीं बख्शा जाएगा; शिक्षा मंत्री शर्मा

0
1375

दोषियों को कतई नहीं बख्शा जाएगा; शिक्षा मंत्री शर्मा

चण्डीगढ़, 15 नवम्बर करण शर्मा /एनके धीमान /आरके शर्मा ;—- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड आयोजित की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा के लेवल-3 पेपर लीक होने की जांच हरियाणा पुलिस महानिदेशक को करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री केशनी आनंद अरोड़ा को भी मामले का संज्ञान लेने को कहा है। उन्होंने कहा कि वे अपने चीन दौरे से आते ही तुरन्त शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाएंगे।