दो डाॅक्टरों की गैर हाजिरी दर्ज एक सस्पेंड, स्वास्थ्य मंत्री ने किया निरीक्षण

0
1194

ग्वालियर। 22 अगस्त (सीएनआई ब्यूरो)स्वास्थ्य मंत्री डाॅ0 नरोत्तम मिश्रा ने अपने गृह नगर डबरा के सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण कर एक महीने से गैर हाजिर डाॅ0 दीपक अग्निहोत्री को 20 जुलाई से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर सस्पेंड करने के लिये एसडीएम डाॅ0 आरसी मिश्रा और सीबीएमओ डाॅ0 कदम से कहा। साथ ही डाॅ0 रचना वर्मा और डाॅ0 बीरेन्द्र गौड़ की गैर हाजिरी लगा दी। हालांकि बाद में डाॅ0 बीरेन्द्र गौड़ के आने पर उन्होंने हस्ताक्षर रजिस्टर पर कराने के लिये सीबीएमओ से कहा। श्री मिश्रा ने अन्य व्यवस्थाएं देखकर सुधार के निर्देष दिये। पूर्व में भी 13 जून को स्वास्थ्य मंत्री के निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाएं मिली थीं, जिन्हें सुधारने के निर्देष दिये थे, इसके बाद 27 जून को एसडीएम आरसी मिश्रा ने भी अस्पताल का निरीक्षण कर डाॅ0 और कर्मचारी गैर हाजिर पाये थे, बाद में 3 जुलाई को सीएमएचओ डाॅ0 अनूप कम्ठान ने सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया था। उन्हें डाॅक्टरों सहित 17 कर्मचारी अनुपस्थित मिले थे। स्वास्थ्य मंत्री के दौरे के बाद उम्मीद है कि अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार होगा।narottam misra minister