दो दिवसीय जोनल स्तरीय बाल उत्सव प्रतियोगिता शुरू, बेटियों को दिल से पूरा प्यार व पूरा सम्मान ! वर्मा

0
1507

कैथल, 26 अक्तूबर (कृष्ण प्रजापति): उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद की अध्यक्षा सुनीता वर्मा ने जिला वासियों का आह््वान किया कि वे अपनी करनी व कथनी में फर्क न करें तथा बेटियों को दिल से पूरा प्यार व पूरा सम्मान दें। यदि वर्तमान स्थिति चलती रही तो समाज में महिलाओं के रिश्ते मां, बहन आदि समाप्त हो जाएंगे। हर व्यक्ति समाज में फैली अमानवीय प्रथा कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करने का संकल्प ले तभी संतुलित समाज की परिकल्पना पूर्ण हो पाएगी। सुनीता वर्मा स्थानीय बाल भवन में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित दो दिवसीय जोनल स्तरीय बाल उत्सव प्रतियोगिता का दीप प्रज्ज्वल कर उद््घाटन करने के उपरांत उपस्थितगण को संबोधित कर रही थी। इस प्रतियोगिता में कैथल के अतिरिक्त हिसार, सिरसा एवं फतेहाबाद जिलों के बच्चे भी भाग ले रहे हैं। इसके उपरांत उपायुक्त ने बाल भवन परिसर में प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया तथा सभी 9 प्रतिभागी टीमों के एक राउंड का अवलोकन किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि परिषद द्वारा बच्चों की छुपी प्रतिभा को सामने लाने के लिए मंच प्रदान किया जाता है तथा इन प्रतिभाओं को तराशा जाता है। हर बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा अवश्य छिपी होती है। बच्चे के विकास में मां का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने नपोलियन बोनापार्ट के जीवन में मां के योगदान का जिक्र किया।