दो दिवसीय ज्योतिषी मेगा इवेंट एलांते मॉल में 26 दिसंबर को

0
1354

चंडीगढ़ ; 24 दिसम्बर ;-आरके शर्मा /मोनिका शर्मा ;—-मेरा लक्की नंबर क्या है —मेरा भाग्य चमकेगा कभी —मेरी शादी क्या किसी अमीर से होगी—क्या मुझको ऐसी बीबी से छुटकारा सम्भव है –अब
सब सवालों का जवाब अब आप सब मुफ्त में जाने माने ज्योतिषियों से एलांते माल में दो दिवसीय ज्योतिष मेगा इवेंट में पा सकते है ! ये जानकारी देते हुए शहर के जाने माने कृष्णा पद्द्ति के ज्योतिषी बलविंदर सिंह खोखर ने बताया कि उक्त मेगा ज्योतिष इवेंट का उद्घाटन 26 दिसंबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री और आल इंडिया कांग्रेस आई कमेटी के प्रवक्ता रहे लुधियाना के सांसद [पूर्व] मनीष तिवारी और संसदीय सचिव एनके शर्मा [जीरकपुर ] विधायक करेंगे ! एनके शर्मा गेस्ट ऑफ़ ऑनर के नाते शिरकत करेंगे ! शहर के जाने माने ज्योतिषी मदन गुप्ता शालिनी स्पाटु मुंजाल राजेश शर्मा इंद्र आदि आदि भी शिरकत करेंगे और लोगों को उनकी समस्याओं का सरल समाधान सुझायेंगे !