धरती पर इन्सानी जिस्म तो बहुत हैं परन्तु इन्सानियत नहीं : मुकेशानंद गिरी

0
1607

लुधियाना 27 दिसम्बर (सी एन आई ) श्री प्रेम धाम काकोवाल रोड में गुरुदेव मुकेशानंद गिरी जी महाराज के सान्धिय में आयोजित सत्संग सभा में भक्तों ने नतमस्तक होकर भगवान का आर्शीवाद लिया। श्री प्रेम धाम संकीर्तन मंडल ने गणेश वंदना के उपरांत मधुर भजनों के माध्यम से हरिनाम का संर्कीतन कर भाव विभोर किया। मुकेशानंद जी ने इंसानी जीवन के मह्तव से अवगत करवाते हुए कहा कि सिर्फ इंसान के रूप मे पैदा होना ही काफी नहीं है, बल्कि फितरत भी इंसानी बनानी होगी। धरती में इन्सानी जिस्म तो बहुत हैं परन्तु इंसानियत कहीं दिखाई नहीं देती। यदि इंसानियत भी होती तो यह धरती कब की स्वर्ग बन जाती। अंहकार व अहम के चक्कर में इंसान खुद के लक्ष्य को भूल कर इंसानियत की हत्या करता जा रहा है। जिस्मानी मृत्यु से पहले हमें अहंकार को मारना होगा। खुदगर्जियों, लालसाओं को समाप्त करना होगा। सत्य का पैगाम मनुष्य को ही दिया जाता है, पशु पक्षियों को नहीं। इस अवसर पर बाबा गोपाल दास,बाबा दीपक,पंडित सोहन लाल,नरिंदर गुप्ता,मनमोहन मित्तल,सुदेश गोयल,रवि गोयल,सुमित गोयल,राजिंदर मिगलानी,वरुण मिगलानी,प्रेम सिंगला,विनोद गोयल,अनिल धमीजा,रोबिन मित्तल,अशोक गर्ग,राहुल गर्ग,बंटी मित्तल,गौरव कुमार,अशोक शर्मा,महेश सिंगला,दिनेश अरोड़ा सोनू,हरिचंद वर्मा,समीर अबरोल,राजिंदर बजाज इत्यादि उपस्थित थे