कोटकपुरा 18 मई (मखन सिंह) पिछले कई सालो से कोटकपूरा बस स्टेण्ड में पड़े गड्डो और टूटी हुई सड़को का कार्य प्रसाशन की लापरवाही के चलते न होने के कारण जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिस का बस स्टेण्ड यूनियन ने अनेको बार उच्चाधिकारियों का इस और ध्यान दिलाने की कोशिश की पर अधिकारियो की और से सुनवाई न होने के कारण यूनियन की और से मजबूरन सख्त फैसला लेना पड़ा इस संबंध में बस अड्डा कमेटी के अध्यक्ष जसकरण सिंह ने जानकारी देते हुऐ कहा की यूनियन की और से 20 मई तक का समां दिया गया था और अड्डा पर्ची बंद कर देने पर व् धरना प्रदर्शन शुरू करने के उपरांत अधिकारियो द्वारा आनन फानन में मुरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया जिस से अब जनता को राहत की साँस महसूस होने लगी है
कोटकपुरा 18 मई (मखन सिंह) पिछले कई सालो से कोटकपूरा बस स्टेण्ड में पड़े गड्डो और टूटी हुई सड़को का कार्य प्रसाशन की लापरवाही के चलते न होने के कारण जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिस का बस स्टेण्ड यूनियन ने अनेको बार उच्चाधिकारियों का इस और ध्यान दिलाने की कोशिश की पर अधिकारियो की और से सुनवाई न होने के कारण यूनियन की और से मजबूरन सख्त फैसला लेना पड़ा इस संबंध में बस अड्डा कमेटी के अध्यक्ष जसकरण सिंह ने जानकारी देते हुऐ कहा की यूनियन की और से 20 मई तक का समां दिया गया था और अड्डा पर्ची बंद कर देने पर व् धरना प्रदर्शन शुरू करने के उपरांत अधिकारियो द्वारा आनन फानन में मुरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया जिस से अब जनता को राहत की साँस महसूस होने लगी है