धरने प्रदर्शन के दौरान दस किलोमीटर लगे जाम में एक बजे से साढ़े पांच बजे तक फसे स्कूली बच्चे भूख और प्यास से तडपते मिले,

0
1671

लुधियाना 8 दिसम्बर ( सी एन आई ) पिछले दिनों नगर निगम चुनावो के लेकर हुए टकराव के चलते आज शिरोमणि अकालीदल बादल और भाजपा नेताओ ने अपनी मागो को लेकर धरना व् प्रदर्शन देने का ऐलान कर दिया , और सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक दिए धरने प्रदर्शन के दौरान हजारो वाहनों की कतारों से दस दस किलोमीटर लगे जाम से एक बजे से साढ़े पांच बजे तक स्कूली बच्चे भूख और प्यास से तडपते मिले, जिस से बच्चो के माता पिता बच्चो के घर लौटने का इन्तजार करते परेशानियों में पल पल ब्यतीत कर रहे थे , बसों और और कारो में फसे मुसाफिरों ने कहा की राजनैतिक नेताओ की आपसी रंजिश में बेकसूर जनता किस बात की सजा भुगत रही है व्ही अकाली नेताओ से जब हमारी कैमरा टीम ने बात की तो उन्होंने आपने आपने विचार रखते हमारे सवाददाता से बातचीत करते हुए कहा ,