इंदोरा 3 दिसम्बर ( गगन ) नूरपुर के चौगान के निकट राष्ट्रिय उच्च मार्ग नंबर 154 पर रविवार सुबह एक एचआरटीसी की बस नंबर एचपी 63-6140 अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे बस चालक सहित 21 लोग घायल ही गए. इनमें चार लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बस धर्मशाला से पठानकोट की ओर जा रही थी : – मिली जानकारी के मुताबिक नगरोटा बगवां डिपो की यह बस धर्मशाला से पठानकोट की ओर जा रही थी. नूरपुर के चौगान के निकट अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में बस में सवार 21 सवार घायल हो गए. यह हादसा सिविल अस्पताल नूरपुर के निकट होने के कारण 108 एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंच गई. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया यहां उनका तुंरत ईलाज शुरू हो गया.
इसमें हादसे में 21 लोग घायल हो गए जिसमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें प्राथमिक ईलाज के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज में रैफर कर दिया गया.
वहीं इस हादसे में नूतन, मनिंद्र सिंह, हर्षद, वृजलाल व सन्तोष कुमारी निवासी वहीपठियार, रीतू देवी, अंशु, विश्व कुमार, महेश, ममता व पंकज निवासी धर्मशाला, ईश्वर चन्द्र निवासी द्रमन, राकेश कुमार निवासी फतेहपुर, विशम्बर लाल निवासी मोरठु, नितिन निवासी सिद्धपुर, अनिल शर्मा निवासी जम्मू, रत्तो राम निवासी राजस्थान घायल हुए हैं.
इंदोरा 3 दिसम्बर ( गगन ) नूरपुर के चौगान के निकट राष्ट्रिय उच्च मार्ग नंबर 154 पर रविवार सुबह एक एचआरटीसी की बस नंबर एचपी 63-6140 अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे बस चालक सहित 21 लोग घायल ही गए. इनमें चार लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बस धर्मशाला से पठानकोट की ओर जा रही थी : – मिली जानकारी के मुताबिक नगरोटा बगवां डिपो की यह बस धर्मशाला से पठानकोट की ओर जा रही थी. नूरपुर के चौगान के निकट अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में बस में सवार 21 सवार घायल हो गए. यह हादसा सिविल अस्पताल नूरपुर के निकट होने के कारण 108 एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंच गई. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया यहां उनका तुंरत ईलाज शुरू हो गया.
इसमें हादसे में 21 लोग घायल हो गए जिसमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें प्राथमिक ईलाज के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज में रैफर कर दिया गया.
वहीं इस हादसे में नूतन, मनिंद्र सिंह, हर्षद, वृजलाल व सन्तोष कुमारी निवासी वहीपठियार, रीतू देवी, अंशु, विश्व कुमार, महेश, ममता व पंकज निवासी धर्मशाला, ईश्वर चन्द्र निवासी द्रमन, राकेश कुमार निवासी फतेहपुर, विशम्बर लाल निवासी मोरठु, नितिन निवासी सिद्धपुर, अनिल शर्मा निवासी जम्मू, रत्तो राम निवासी राजस्थान घायल हुए हैं.