धर्मस्थल में फेंके बीफ के टुकड़े मिलने से तनाव की स्थिति उत्पन्न

0
1436

नवादा:29 अक्तूबर(जाहिद अकरम / संजय कुमार संजू ) धार्मिक स्थल में कल बीफ के टुकड़े मिलने के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया। नाराज लोगों ने गांव के पास के नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। तनाव देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। घटना नवादा जिले के छोटकी पाली गांव की है। स्थानीय व्यक्ति का कहना है कि सुबह जब महिलाएं यहां पहुंची तो उन्हें बीफ के कुछ टुकड़े पड़े मिले थे। जैसे ही इस बात की जानकारी गांव के दूसरे लोगों को मिली तो उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बोधगया-राजगीर सड़क मार्ग जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर तुरंत ही बड़ी संख्या में फोर्स मौके पर भेजी गई। काफी समझाने के बाद लोगों ने जाम हटाया। नवादा के एसडीओ राजेश कुमार ने कहा, मामले की जांच चल रही है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है।