अमृतसर 22 जनवरी (गिल धर्मवीर) अमृतसर के स्थानीय हाल गेट सथित आज समाज सेवी सुभाष सहगल एव डॉ.रोहन मेहरा की अध्यक्षता में हरिद्वार की तरह ही गुरुनगरी अमृतसर शहर की पवित्रता को बरक़रार रखने के लिए शराब,मीट एव तबाकू की दुकानों को श्री हरिमंदिर साहिब,दुर्ग्याणा मन्दिर,शिवाला भईया,गुरुद्वारा शहीदा साहिब एव रामतीर्थ स्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर करने के लिए नशे का पुतला फूक कर शांतमयी रोष प्रदर्शन किया गया,इस रोष पर्दर्शन में शैक्ड़ो की संख्या में बच्चो एव नोजवानो ने हिसा लिया इस मोके पत्रकारों को सबोधन करते हुए समाज सेवी सुभाष सहगल एव डॉ.रोहन मेहरा ने कहा के भारत में बहुत सी ऐसे बहुत से धार्मिक स्थान है यहा से मीट,शराब,एव तबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध है एव ऐसी दुकानों की एक दूरी ताहि की गयी है,ऐसे ही गुरुनगरी अमृतसर भी गुरुआ पीरो का पवित्र शहर है यहा पर भी धार्मिक स्थानों से मीट,शराब,एव तबाकू की दुकानों को एक किलोमीटर के दायरे से दूर रखना चाहिये उन्हने मांग की के ऐसी दुकानों को प्रशाशन व पंजाब सरकार जल्द से जल्द धार्मिक स्थानों से दूर करे अगर प्रशाशन इस तरफ ध्यान नहीं देगा तो जल्द ही वह ऐसे धरने प्रदर्शन पूरे पंजाब में करेगे जिसका जिमेदार पंजाब सरकार एव पुलिस प्रशाशन होगा इस मोके पर सतीश अरोड़ा,बाबा हरप्रीत सिंह,हरमन अटवाल,विशाल,रवि,सुमित,केशव,आदित्य शर्मा,सोनिया,गुरलाल गिल,सुर्नाम सिंह,सुनील अरोड़ा,संजय,राहुल,अशोक जोशी,हरपाल सिंह,मैडम मंजीत कौर,सन्नी खोसला सहित अन्य लोग भी हाजर थे
अमृतसर 22 जनवरी (गिल धर्मवीर) अमृतसर के स्थानीय हाल गेट सथित आज समाज सेवी सुभाष सहगल एव डॉ.रोहन मेहरा की अध्यक्षता में हरिद्वार की तरह ही गुरुनगरी अमृतसर शहर की पवित्रता को बरक़रार रखने के लिए शराब,मीट एव तबाकू की दुकानों को श्री हरिमंदिर साहिब,दुर्ग्याणा मन्दिर,शिवाला भईया,गुरुद्वारा शहीदा साहिब एव रामतीर्थ स्थल से एक किलोमीटर की दूरी पर करने के लिए नशे का पुतला फूक कर शांतमयी रोष प्रदर्शन किया गया,इस रोष पर्दर्शन में शैक्ड़ो की संख्या में बच्चो एव नोजवानो ने हिसा लिया इस मोके पत्रकारों को सबोधन करते हुए समाज सेवी सुभाष सहगल एव डॉ.रोहन मेहरा ने कहा के भारत में बहुत सी ऐसे बहुत से धार्मिक स्थान है यहा से मीट,शराब,एव तबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध है एव ऐसी दुकानों की एक दूरी ताहि की गयी है,ऐसे ही गुरुनगरी अमृतसर भी गुरुआ पीरो का पवित्र शहर है यहा पर भी धार्मिक स्थानों से मीट,शराब,एव तबाकू की दुकानों को एक किलोमीटर के दायरे से दूर रखना चाहिये उन्हने मांग की के ऐसी दुकानों को प्रशाशन व पंजाब सरकार जल्द से जल्द धार्मिक स्थानों से दूर करे अगर प्रशाशन इस तरफ ध्यान नहीं देगा तो जल्द ही वह ऐसे धरने प्रदर्शन पूरे पंजाब में करेगे जिसका जिमेदार पंजाब सरकार एव पुलिस प्रशाशन होगा इस मोके पर सतीश अरोड़ा,बाबा हरप्रीत सिंह,हरमन अटवाल,विशाल,रवि,सुमित,केशव,आदित्य शर्मा,सोनिया,गुरलाल गिल,सुर्नाम सिंह,सुनील अरोड़ा,संजय,राहुल,अशोक जोशी,हरपाल सिंह,मैडम मंजीत कौर,सन्नी खोसला सहित अन्य लोग भी हाजर थे