नकली गुटखा का कारोबारी गिरफ्तार।

0
1296

बस्ती २२ दिसंबर (इमरान अली) पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत स्टेशन रोड निकट काली मंदिर के पास से दिनांक 21.12.2015 को थानाध्यक्ष व क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा निकली गुटखा का व्यापार करने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम पंकज कुमार गुप्ता पुत्र स्व भोला प्रसाद, निवासी स्टेशन रोड निकट काली मंदिर थाना पुरानी बस्ती   बताया।
अभियुक्त के पास से 2 सफ़ेद बोरा में 11700 नकली शुद्ध प्लस का पाउच और 32 रैपर का पैकेट बरामद हुआ।
अभियुक्त के विरुद्ध कॉपीराइट सहित विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।