नगर निगम के मेयर के वार्ड में बने पार्क अँधेरा होने के कारण शाम ढलते ही बन जाते है नशेड़ियों का अड्डा,

0
1289

लुधियाना 2 अगस्त (सी एनआई) कांग्रेस सरकार द्धारा चुनाव जितने से पहले जनता के साथ किये गये वादे भी भाजपा के जुमलों की तरह ही बन कर रह गये है नगर निगम के चुनावो में मेयर बलकार सिंह सिद्धू के आपने वार्ड की हालत में भी सुधार देखने को नहीं मिल रहा है ऋषि नगर के अनेक पार्को में लाईट न होने के कारण शाम ढलते ही अंधेरे का फायदा उठा अनेक नशेड़ीयो  के गुट वहा पर नशा करते देखे जा सकते है जिस से वहा बच्चो के साथ पार्क में सैर करने आई महिलाये लाईट न होने के कारण पार्क में बैठने की बजाये घर में बैठना ही बेहतर समझने लगी है  इस सम्बन्ध में हमारे सी एन आई सवाददाता को जानकारी देते हुए प्रसिद्ध समाज सेवक बी के भल्ला ने जानकारी देते हुए कहा की हम अनेको बार लाईट न जलने की शिकायत सम्बन्धित विभाग से कर चुके है लेकिन वहा पर गैर जिम्मेदार अधिकारी सुबह शाम के बहाने बना कर  हमेशा टाल मटोल करते आ रहे है और सुबह सैर को पहुंचे इलाकावासी को वहा शराब की बोतले व् अपतजनिक सामग्री देखने को मिलती है जिस के कारण इलाका वासियो में भारी रोष पाया जा रहा है इस सबन्ध में अनेक महिलाओ ने मेयर बलकार सिंह से निवेदन करते हुए मांग की है की आपने वार्ड के पार्क की लाईट की सप्लाई जल्द से जल्द शुरू करवाई जाये अन्यथा सभी महिलाये मेयर के घर के आगे प्रदर्शन करने को मजबूर हो जायेगी,