नगर पालिका अध्यक्षा ने दिया हितग्राही को चैक।

0
1422

ग्वालियर।२ सितम्बर[सी एन आई ] डबरा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सत्यप्रकाषी परसेंडि़या ने वार्ड 19 में रहने वाली रामबाई को आर्थिक सहायत के लिये 20 हजार रूपये का चैक सौंपा। उल्लेखनीय हैं कि रामबाई के पति मनोज को आकस्मिक निधन हो गया था, जिसके चलते उसकी पत्नी रामबाई को जीवन यापन के लिये आर्थिक सहायता दी गई।parsediya