नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर किया

0
1455

नीमच – 16 दिसम्बर ( गोपालदास बैरागी) -मन्दसौर नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया ।मंचासीन पूर्व केबीना मंत्री नरेंद्र नाहटा,जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया,वरिष्ट कांग्रेस नेता सोभाग्यमल जैन,पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल,विधानसभा प्रत्याशी रहे  महेन्द्रसिंह गुर्जर,अध्यक्ष प्रत्याशी सोमिल नाहटा थे । घोषणा पत्र जारी कर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रकाश रातडिया ने घोषणा पत्र के मुद्दों पर प्रकाश डाला जिनमे कार्यकलापो को लेकर
इ गवर्णर्नेश पारदर्शिता,ऑनलाइन शिकायत दर्ज होगी,गुडवक्तापूर्ण सड़के बनाना,बगीचे खेल के मैदान का संधारण करना,स्वच्छ भारत का नारा की मछानुसार मन्दसौर को क्लीन सिटी बनाई जायेगी,डिजिटल मन्दसौर, शहर को निशुल्क वाई फाई की सुविधाये दी जायेगी,जनता के स्वास्थ्य को लेकर नई योजनाये क्रियांवित की जायेगी,मनोरंजन साधनो को व्यवस्थित किया जाये,मैले में पारदर्शिता लाई जाये,शिवना शुद्धिकरण हेतु विशेष प्रयास किये जाएंगे,कोशल प्रशिक्षण रोजगार,युवाओ के प्लायन रोकने के लिए स्वरोजगार स्थापित करना,जल वितरण प्रणाली सुव्यवस्थित बनाई जाएगी,कमला नेहरू बाल मंदिर का संकल्प को शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करवाना ,महिलाओ को आर्थिक रूप से मजबूत करना,पार्किंग जॉन बनाये जायेंगे,अवैध कालोनियो को वैध करने व सुविधाये मिले उसके लिए कार्य किया जायेगा,नामान्तरण प्रकिया  सुव्यस्थित करने आदि मुद्दों पर विशेष जोर दिया जायेगा ।अघ्यक्ष पद के उम्मीदवार सोमिल नाहटा ने अपने भाषण में कहा की नगर की समस्या को प्राथमिकता से हल किया जायेगा ।जगह जगह गंदगी का अम्बर है,मन्दसौर का सही मायने में विकास हो,लोगो ने भी मन बना लिया सही दिशा में परिवर्तन होगा । बंगले की राजनीती के प्रश्न पर सोमिल नाहटा ने जवाब दिया की जिस  दिन से राजनीती में आया हु तक से जनता के बीच में हु।भाजपा के लोग भ्रम फेला रहे है,प्रदेश में देश में भाजपा की सरकार है  जो भाजपा के नेता कह रहे है भाजपा लाओ तो ही पैसा मिलेगा उसके जवाब में कहा की जनता का पैसा है जनता तक जाना चाहिए,जनता का अधिकार है पैसा है जनता तक आयेगा।जो ये कहते है वो जनता का संविधान  अपमान कर रहे है ।पूर्व केबिनेट मंत्री नरेंद्र नाहटा ने कहा की भाजपा 37 साल से नगर परिषद् में बेठी है तो क्या प्रदेश में देश में कांग्रेस ने सरकार होते कई सहयोग किये ।भाजपाइयों द्वारा केवल भ्रम फेलाया जा रहा जा रहा है ।