नगला गुलाल में वायरल ने पसारे पांव,युवक की मौत

0
1650

फिरोजाबाद। ग्राम दिखतौली के बाद अब नगला गुलाल में वायरल ने अपने पांव पसार दिये हैं। यहां आज सुबह वायरल से पीडित एक युवक की मौत हो गई। सूचना दिये जाने पर जिला चिकित्सालय से स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंच गई।समाजसेवी विकास यादव ने बताया कि ग्राम नगला गुलाल में पिछले 15 दिनों से लोग वायरल की चपेट में आ गये हैं। सक्षम लोग शिकोहाबाद जाकर अपना इलाज करा रहे हैं। जबकि अनेक लोग गांव में ही अपना इलाज कराने को मजबूर हैं। वायरल से गांव के अनेक घरों में चारपाईयां बिछ गई हैं। आज सुबह 7 बजे वायरल से पीडित युवक आलोक (31)पुत्र सत्येंद्र कुमार की मौत हो गई। अब तक गांव में डाक्टरों की कोई टीम उपचार के लिए नहीं पहुंची थी। युवक की मौत के बाद विकास यादव द्वारा जिला चिकित्सालय को सूचना दी गई। इस पर दोपहर में गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई और वायरल से पीडित लोगों का उपचार शुरू कर दिया।